टीकमगढ़: मऊघाट: तांत्रिक बोला- कड़ा टैटू वाले ने की मोटर चोरी, युवक ने एसपी से कहा- झूठे केस में फंसा रहे हैं
मऊ घाट से एक परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जहां उसने शिकायती पत्र शॉप का न्याय की गुहार लगाई है शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पुत्र को झूठे चोरी के मामले में फसाया जा रहा है तांत्रिक बाबा के द्वारा कला और टैटू जिसके हाथ में होगा उसने मोटर चुराई है ऐसा कहा गया इस समय लड़के पर झूठा केस में फसाया जा रहा है।