बलरामपुर: जिलाधिकारी ने बारिश में हुई फसलों के नुकसान का किया निरीक्षण, किसानों से की वार्ता
सोमवार डीएम विपिन कुमार जैन द्वारा प्रातः 08 बजे ग्राम बड़हरा कोट का भ्रमण कर हाल ही में असमय बारिश के कारण धान की उपज के क्षति का निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने रैंडम आधार विभिन्न जोतों को देखते हुए क्षति का आकलन किया।डीएम ने कृषकों से वार्ता की एवं फसल क्षति के आकलन का जायजा लिया।डीएम ने निर्देश दिया कि फसल की नुकसान का आंकलन समय से पूर्ण करे।