रेवदर: रेवदर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 205 के बीएलओ सुरेश कुमार पर कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर भेजा निलंबन प्रस्ताव
Reodar, Sirohi | Nov 8, 2025 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार जारी SIR कार्यक्रम 2026 अंतर्गत आज विधानसभा क्षेत्र -148 रेवदर में जिले एवं विधानसभा में अत्यंत न्यून प्रगति वाले भाग संख्या 205 के बीएलओ सुरेश कुमार भाग संख्या 205 सहायक अध्यापक राउप्रावि चारणीया फली सांतपुर को कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण निलंबन हेतु प्रस्ताव जिला निर्वाचन कार्यालय भेजा