नवाबगंज: बाराबंकी कृषि विभाग में भ्रष्टाचार के आरोपी वरिष्ठ सहायक पर धोखाधड़ी के आरोप, अधिकारी मौन
बाराबंकी जिले के कृषि विभाग में एक वरिष्ठ सहायक पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि कृषि उपनिदेशक कार्यालय, बाराबंकी में तैनात वरिष्ठ सहायक गोविंद गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय विभागीय अधिकारी उन पर मेहरबान दिख रहे हैं। यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 'ज़ीरो टॉलरेंस' नीति के विपरीत प्रतीत होता है।