सोनारायठाढ़ी: महादेवअंबा गांव के मारपीट मामले में नामजद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र के महादेवअम्बा गांव में बास को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना हुई थी जिस मामले को लेकर संबंधित गांव निवासी के द्वारा थाने में मामला दर्ज करवाया गया था जिसके नामजद आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर को स्वास्थ्य जांच करवाने के बाद आज शुक्रवार को जेल भेज दिया।