पीरो: प्रचार के अंतिम दिन महागठबंधन के नेताओं ने झोंकी ताकत, किया रोड शो
Piro, Bhojpur | Nov 4, 2025 पहले चरण के होने वाले 06 तारीख के मतदान के प्रचार के अतिम दिन 4 नवम्बर की शाम 4 बजे तक तक प्रत्याशीयो ने रोड शो कर मतदाताओ को अपने पक्ष मे गोलबंद करने के लिए ताकत झोकी। महागठबंधन के शिवप्रकाश रंजन ने चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय से रोड शो निकालकर मतदाताओ को अपने पक्ष मे गोलबंद करते हुए भाकपा माले के चुनाव चिन्ह तीन तारा पर बटन दबाकर जीताने की अपील की।