संत आचार्य कौशिक जी महाराज नर्मदा परिक्रमा के दौरान लगभग एक हजार परिक्रमावासियों के साथ शनिवार की रात मंडला पहुंचे। तुलसी तपोवन गौशाला सुरंगदेवरी में भक्तों ने नर्मदे हर और जय श्री राधे के जयकारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। परिक्रमावासियों का काफिला रविवार दोपहर तीन बजे पिपरिया के लिए रवाना हुआ।