बीकापुर: बैंती गाँव की महिला ने अपने परिवार की महिला और उसके पति पर मारपीट का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज हुआ
खबर हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंती कला गांव की है। जहां निवासिनी महिला रीमा पत्नी आशीष निषाद ने शनिवार की सुबह परिवार की महिला रीना पत्नी शिवकुमार और शिव कुमार पुत्र रामदयाल कर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते गुरुवार की सुबह 6:00 बजे आरोपियों ने उसके द्वार के सामने पानी का टब भरकर रख दिया था । जब उसने हटाने को कहा तो उसे गाली गलौज करते हुए मारा पीटा है।