पटना ग्रामीण: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, बिहार में फिर बनेगी नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार
पटना में मंगलवार की सुबह 11 बजे केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा,बिहार की जनता पिछले 15-20 सालों से चल रही विकास की लहर के कारण डबल इंजन वाली सरकार चाहती है। राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव को सपने देखने का हक है।