कुक्षी: कुक्षी थाना क्षेत्र से अपहृत युवती भोपाल रायसेन से बरामद, आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज
Kukshi, Dhar | Oct 30, 2025 दिनांक 13.10.2025 को फरियादी ने थाना कुक्षी पर रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरी नाबालिक किशोरी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कुक्षी पर अपराध क्रमांक 473/2025धारा 137(2) भा०न्या०सं० का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। अपहर्ता को सायबर टीम व थाना कुक्षी की टीम के द्वारा साथ मिलकर अपहर्ता को भोपाल रायसेन से दस्तयाब किया गया।