रानीगंज: खमपुर गांव में ग्राम प्रधान ने जबरन बाग की भूमि पर रास्ते का निर्माण किया, शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई
दिलीपपुर थाना क्षेत्र के खमपुर गांव में ग्राम प्रधान इशरत अली गाटा संख्या 100 जोकि बाग खाते की सामूहिक भूमि है। इसमें बीचो-बीच रास्ते का निर्माण अपने चहेतों के लिए करवा रहा है। जबकि ना तो राजस्व अभिलेख में ही रास्ता है और ना पहले यहां से कोई रास्ता बना हुआ था। ग्राम प्रधान दबंगई के बल पर यह निर्माण कार्य करा रहा है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि धनबल में सबल है