कटिहार: दलन में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी और फिरौती मांगने का मामला दर्ज, मुफस्सिल थाने में शिकायत
शनिवार की शाम 7 बजे भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह ने जान से मारने और फिरौती की मांग को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर से व्हाट्सएप कॉल के जरिए मोहम्मद मन्नू अंसारी नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उनसे एक करोड रुपए की फिरौती मांगी। इस दौरान फोन का सिलसिला लगातार चल रहा है।