खुरई: गढ़ोला के संदीपनी सी एम राइज स्कूल में शराबखोरी पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला, बच्चों ने किया विरोध
Khurai, Sagar | Nov 1, 2025 शनिवार सुबह 11 बजे गढ़ोला की संदीपनी सी एम राइज स्कूल में प्राचार्य और पीटीआई द्वारा शराब खोरी के मामले में ग्रामीण विरोध में आ गए, सुबह से स्कूल में ताला जड़ दिया, बच्चे और ग्रामीण जमकर नारेबाजी कर रहे हैं, बच्चों की मांग है कि जब तक कोई बड़ा अधिकारी आकर कार्यवाही नहीं करेगा तबतक स्कूल बंद रहेगा, रात में विरोध करने वालों से पीटीआई ने की थी मारपीट मामला दर्ज