जयसिंहनगर: कुंडलू डोंगरी चढ़ाई के पास पुलिस ने दी दबिश, पशु क्रूरता से 10 मवेशी बरामद, दो लोगों पर मामला दर्ज
जिले के थाना सीधी पुलिस ने पशु क्रूरता की बड़ी घटना को रोकते हुए 10 मवेशियों (5 भैंस व 5 पड़वा) को सुरक्षापूर्वक बरामद किया। पुलिस ने सोमवार की शाम 7 बजे लगभग प्रेस नोट जारी कर बताया कि डायल 112 पर सूचना मिली कि कुछ लोग मवेशियों को बेरहमी से मारते-पीटते ले जा रहे हैं। पुलिस टीम ने गर बुधसार के कुंडलू डोंगरी चढ़ाई के पास से मवेशियों को मुक्त कराया है।