आगर: मंत्री इंदर सिंह परमार ने पुलिस लाइन में किया शस्त्र पूजन, कहा- यह हमारी शौर्य परंपरा का प्रतीक है
विजयादशमी पर्व पर गुरुवार दोपहर पुलिस लाइन का नज़ारा अद्भुत रहा। शस्त्रों की चमक और पूजा की भव्यता ने माहौल को देवत्व से भर दिया। परंपरा और शौर्य के इस संगम के साक्षी बने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, जिनके साथ जिला कलेक्टर प्रीति यादव और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह भी मौजूद रहे। शस्त्र पूजन का शुभारंभ ठीक दोपहर 3 बजे हुआ।