रोहतक: इनेलो पार्टी सचिव मंजीत कन्हेली ने कहा, अभय चौटाला के बयान को विपक्ष ने तोड़ा-मरोड़ा
Rohtak, Rohtak | Oct 12, 2025 इंडियन नेशनल लोकदल के सचिन मनजीत पहलवान कण्हेली ने कहा है कि चौधरी अभय सिंह द्वारा आईपीएस वाई पूरन कुमार पर दिए गए बयान को मीडिया ने तरोड मरोड़कर पेश किया है उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला की ऐसी कोई मंशा नहीं थी उनके बयान को सोशल मीडिया पर विपक्षी दलों ने दूसरे ढंग से पेश किया है मनजीत पहलवान कण्हेली आज भाली गांव में कबड्डी प्रतियोगिता में पहुचे थे।