रविवार की रात 9 बजे पूरनपुरा क्षेत्र मे एक पुलिसकर्मी जो उसके वायरलेस सेट बेल्ट में लटके होने से प्रमाणित हो रहा था। एक महिला के साथ चप्पल और अन्य चीजों से मारपीट कर रहा था, महिला भी उसे चप्पल से मार रही थी, यह पूरा वाक्या केमरे में कैद हुआ, सोशल मीडिया पर यह जमकर वायरल हो रहा है। बताया गया की व्यक्ति नशे में था और किसी बात को लेकर महिला से झगड़ा कर रहा था।