गावां: गायत्री परिवार ने युवा सह विद्यार्थी शिविर में दिए टिप्स
Gawan, Giridih | Nov 9, 2025 अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रखंड गावां के प्रज्ञापीठ चिहुंटिया के बैनर तल रविवार की दोपहर बारह बजे 37 वें सप्ताह युवा सह विद्यार्थी शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें योग, प्राणायाम और गायत्री मंत्र की सामुहिक साधना कराया गया।