खलीलाबाद: भैसाखुट गांव में जमीनी विवाद को लेकर महिला और युवती ने पटीदारों पर SP कार्यालय पहुंचकर मारपीट का लगाया आरोप
धनघटा थाना क्षेत्र की भैंसाखुट गांव में जमीनी विवाद को लेकर पटीदारों के ऊपर महिला व युवती ने मारने पीटने का लगाया आरोप। वहीं महिला व युवती ने एसपी कार्यालय खलीलाबाद शनिवार की दोपहर 12:00 बजे पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पूरे मामले पर ASP सुशील कुमार सिंह ने बताया की तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।