परसवाड़ा: रूपझर थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक रायफल बरामद, नक्सलियों का सामान और खून के निशान मिले
जिले के रूपझर थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। हॉक फोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों के भागने के बाद घटनास्थल से एक रायफल, पिट्ठू बैग, बड़े शेल, तिरपाल, खून लगे जूते, दवाइयां, इंजेक्शन, नक्सली वर्दी, डायरी, राशन सामग्री व दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई और घायल होने का अनुमान लगाया है।