कोतमा: कोतमा में थाना प्रभारी ने छात्राओं को साइबर फ्रॉड और सुरक्षा की जानकारी दी
Kotma, Anuppur | Dec 22, 2025 सोमवार 4:30 बढ़ते सायबर फ्रॉड एवं छात्राओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने को लेकर थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ल के द्वारा नगर के वार्ड 4 शासकीय कन्या स्कूल पहुंच छात्राओं को सायबर फ्रॉड से बचाने एवं सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया l इस दौरान थाना प्रभारी ने अज्ञात नंबरों से आने वाले वीडियो कॉल इग्नोर करने की बात कही।