अलीपुर: बादली से आप प्रत्याशी अजेश यादव ने निकाली पदयात्रा, हजारों लोग हुए शामिल
बदली से आप प्रत्याशी अजेश यादव ने आज पदयात्रा निकालिए पदयात्रा लिबासपुर चौक से शुरू की गई सुबह 10:00 बजे मंगलवार को यह पदयात्रा शुरू की गई जिसमें हजारों की संख्या में महिलाए पुरुष नजर आए जहां तक नजर गई वहां तक सिर्फ आम आदमी पार्टी का झंडा व बैनर ही नजर आए अजेश यादव पहले भी बदली से दो बार विधायक रह चुके हैं