सैदपुर: सादात के चहारदीवारी विहीन प्रावि प्रथम में तय समय से नहीं खुलते कक्ष, बच्चे बैग बाहर रखकर प्रार्थना करते दिखे
सादात स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम का अपने तय समय से न खुलना, बच्चों के लिये मुसीबत बन गया है। बुधवार को सुबह निर्धारित समय पर विद्यालय न खुलने के चलते स्कूल पहुँचे बच्चों को कक्षाओं के बाहर मैदान में ही बैग रखकर प्रार्थना करनी पड़ी। इस दौरान उनके साथ उस समय तक 2 शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।