विजयनगर: बिजयनगर पहुँची खाद्य सुरक्षा टीम ने शुद्ध आहार और मिलावट पर वार अभियान के तहत जांच के लिए सैंपल लिए
दिपावली त्यौहार के मद्देनजर शुद्ध आहार,मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय मोयल सहित टीम शुक्रवार दोपहर 12 बजे बिजयनगर पहुँचे।शहर मे टीम ने कुशल घाणी से सोयाबीन तेल,मुकेश ट्रेडर्स की दुकान से दो वनस्पति व अन्य जगह से मसालो के सैंपल लिये।जिन्हे जांच के लिए भिजवाये जायेंगे,अनियमितता पाई जाने पर कार्यवाहीं होंगी।