आगर: आगर कोतवाली थाने के बाहर भीड़ ने युवकों को पीटा, पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया
आगर कोतवाली थाने के बाहर एक व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में थाना घेराव करने पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम करीब 6 बजे थाने के बाहर खड़े कुछ युवकों की पिटाई कर दी। घटना के दौरान मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया और मामला शांत कराया।