महोबा: विरमा भवन में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने सपा पर हमला बोला, डैम और नहरों की समीक्षा बैठक की
Mahoba, Mahoba | Oct 5, 2025 मंत्री रामकेश निषाद महोबा पहुंचे। उन्होंने सिंचाई विभाग और नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ने जिले के डैम और नहरों की स्थिति का जायजा लिया और किसानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने, नहरों की सफाई और रखरखाव शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने पूर्व की सपा सरकार पर दलित उत्पीड़न का आरोप लगाया।