धरहरा: धरहरा थाना क्षेत्र में छेड़खानी का विरोध करने पर हमला, चार घायल, फायरिंग से फैली दहशत
धरहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार रात्रि लगभग 8 बजे छेड़खानी का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया।पीड़िता के पिता ने बताया कि उनके घर के दरवाजे पर केलू यादव उनकी नाबालिग किशोरी (पुत्री) के साथ छेड़खानी करने लगा।विरोध करने पर मामला बिगड़ गया।आरोप है कि केलू यादव का भाई बबलू यादव पिता स्व. मालिक यादव मैं लाठी डंडे से हमला कर दिया।