हुज़ूर: भोपाल: युवक की बेरहमी से हत्या, दो संदिग्ध हिरासत में
Huzur, Bhopal | Oct 9, 2025 भोपाल के कोलार ललिता नगर में 23 वर्षीय अजय उर्फ चंदू कुशवाह की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, हत्या से पहले अजय को बेल्ट और लात-घूसों से पीटा गया। गले में पेंचकस जैसी चीज घोंपकर उसकी जान ली गई। घटना स्थल पर पुलिस को टूटी हुई बेल्ट के तीन टुकड़े मिले।