घोडासहन थानान्तर्गत छापामारी के क्रम में कासिम पिता एकराम जफर, ग्राम- मेसौढा, थाना- कुंडवाचैनपर को एक मोटर साइकिल एवं एक ऑटो में छुपाकर रखे 1420 बोतल नेपाली रिलेक्स शराब कुल मात्रा 426 लीटर के साथ पकड़ा गया है, दो अभियुक्त भागने में सफल रहा, जिसकी पहचान कर अग्रिम कारवाई की जा रही है l