मैहर: वार्ड क्रमांक 12 निवासी युवक की पत्नी हुई लापता, पुलिस थाने पहुंचकर बच्चों से मिलवाने की लगाई गुहार
उंचेहरा नगर के वार्ड क्रमांक 12 निवासी शंकर सोनी का अंधरा टोला। मैंहर में विवाह हुआ है।जिसके 2 बच्चे भी है,लेकिन उसके ससुराल वाले उसकी पत्नी को अपने साथ जबरन ले गए थे।अब भेज ही नही रहे है न्यालय के द्वारा युवक से उसे बच्चो को मिलने का आदेश दिया था।लेकिन अब उसकी पत्नी अचानक हुई गायब ऐसे आरोप युवक के द्वारा लगाए गए है।