रविवार सुबह करीब 11:30 बजे बिजावर विधायक ने बिजावर स्थित अपने निज निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” को क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं एवं गणमान्य नागरिकों के साथ सामूहिक रूप से सुना। कार्यक्रम के माध्यम से जनभागीदारी, स्वच्छता, आत्मनिर्भर भारत और राष्ट्र निर्माण से जुड़े प्रेरक विचारों को साझा किया गया।