हरिद्वार: बिजनौर निवासी युवक ने मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर लेटकर किया सुसाइड, दस्तावेजों के आधार पर हुई पहचान
नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का कटा हुआ शव बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से मिले बैग में दस्तावेजों के आधार पर शिनाख्त करते हुए मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि मृतक निर्मल सिंह यूपी के बिजनौर का रहने वाला है। आत्महत्या के कारणों की तलाश की जा रही है।