धारी: धारी के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तीन दिवसीय कौशलम प्रशिक्षण शुरू
Dhari, Nainital | Oct 30, 2025 खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय धारी में तीन दिवसीय कौशलम प्रशिक्षण शुरू हो गया है। उद्घाटन कौशलम ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर दीपा रैक्वाल, मास्टर ट्रेनर गौरी शंकर कांडपाल, नीलम पांडेय ने किया। दीपा रैक्वाल ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों को उद्यमशील मानसिकता और 21वीं सदी के कौशल विकसित करने का एक बड़ा आयाम है।