पामगढ़: पामगढ़ पुलिस ने आम जगह पर शराब पीने वाले आरोपी को डोंगाकोहरौद गांव से किया गिरफ्तार
जांजगीर चांपा की पामगढ़ पुलिस ने आम जगह पर शराब पीने वाले आरोपी को डोंगाकोहरौद गांव से गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 36(च) क के तहत कार्रवाई की है।।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राखीराम गोड़, आम जगह पर शराब पी रहा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी के पास से शराब से भरी शीशी और खाली शीशी सहित अन्य सामग्री को जब्त किया है।