चाईबासा: सांरडा को वाइल्डलाइफ सेंचुरी घोषित करने के विरोध में 14 अक्टूबर को ज़िला मुख्यालय में आक्रोश रैली निकाली जाएगी
चाईबासा। सारंडा को वाइल्डलाइफ सेंचुरी घोषित करने के विरोध में सामाजिक संगठनों के बैनर तले को 14 अक्टूबर को गांधी मैदान से आक्रोश रैली निकालकर उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम को पत्र सौंप कर गितिलपी स्थित टाटा कॉलेज मोड को जाम किया जाएगा ।यह जानकारी सोमवार को 4:00 बजे आदिवासी विकास समिति के केंद्र अध्यक्ष बुधराम लागुरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।