मनीगाछी: नेहरा गांव में युवक की पिटाई मामले की जाँच के लिए बेनीपुर के एसडीपीओ आशुतोष कुमार पहुंचे, दिए निर्देश
बेनीपुर के एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने सोमवार को मारपीट मामले का नेहरा गांव में पर्यवेक्षण किया। कन्या मध्य विद्यालय स्थित एक आम बगीचा में पहुंचकर उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद अगल-बगल झाड़ियों से कुछ साक्ष्य को सुरक्षित नेहरा थानाध्यक्ष को कई दिशा निर्देश दिए। एसडीपीओ ने बताया कि कुछ लोगों ने एक युवक को बेरहमी से पिटाई किया था।