मढ़ौरा: सेमरहियां से मोटरसाइकिल पर 5 लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
Marhaura, Saran | Oct 15, 2025 सेमरहियां से पुलिस ने पांच लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बुधवार की दोपहर एक बजे थानाध्यक्ष ने जानकारी दिया कि गुप्त सूचना पर सेमरहियां से पकहां निवासी राहुल नट को मोटरसाइकिल पर लदे पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया जबकि मौके से फरार अभय नट फरार हो गया ।