डुमरी: सिरमी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Dumri, Gumla | Oct 2, 2025 डुमरी प्रखण्ड अन्तर्गत सिरमी गांव में बुधवार रात नागपुरी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जंहा धार्मिक सत्संग के साथ साथ हर वर्ष की भांती नागपुरी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, ईस कार्य क्रम में मुख्य अतिथी केशवचन्द्र साय,विभाग मंत्री विश्व हिन्दु परिषद बजरंगदल,गुमला विभाग,जवाहर कंवर रातासिली,विजय सिंह एस आई थाना डुमरी आदि शामिल हुए।