नोहर कस्बे के प्राचीन जोहड़ के समीप जुझार जी के मंदिर से रात अज्ञात चोर ताले तोड़कर 21 चांदी के छत्र व सोने की वाळी व नकदी रुपये चोरी कर ले गया।घटना सीसीटीवी मे कैंद हो गई। जिसमें अज्ञात नकावपोश युवक मंदिर के अंदर चोरी करता दिख रहा है। मजे की वात तो यह रही की चोर ठाकुर जी के सिर पर लगे छत्र तक पहुंच गया मगर उनको नहीं छुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची