गिरिडीह: CCL सुरक्षा व पुलिस की संयुक्त टीम ने पपरवाटांड़ ओपनकास्ट माइंस मार्ग पर अवैध निर्माण हटाया
सीसीएल क्षेत्र के पपरवाटांड़ से सटे ओपनकास्ट माइंस जाने वाले रास्ते पर अवैध निर्माण के खिलाफ सीसीएल प्रबंधन के निर्देश पर सीसीएल सुरक्षा विभाग और मुफ्फसिल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सोमवार को 2 बजे से की। बताया गया कि सीसीएल की टीम जब मौके पर पहुंची तो संबंधित घर में घरेलू सामान और अन्य वस्तुएं रखी हुई पाई गईं।