खरसावां: खरसावां में मां आकर्षणी वार्षिक पूजा व मेला को लेकर हुई बैठक, कई बिंदुओं पर हुआ विचार विमर्श
खरसावां के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता आकर्षिणी दरवार में आगामी 14 जनवरी 2026 से होने वाली वार्षिक पूजा व मेला से संबंथित विषय को लेकर सोमवार शाम लगभग पांच बजे एक बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता चिलकु पंचायत के मुखिया श्रीमती सविता मुंडारी ने की. बैठक में दरवार को स्वच्छ रखने,खराब लाईट को मरम्मत करने,रंगाई पुताई करने, अतिथियों को निमंत्रण पत्र देने समेत कई बिंदुओं