शाहजहांपुर। कोतवाली तिलहर क्षेत्र के नगरिया मोड़ स्थित एक होटल में गुंडागर्दी और पुलिस से अभद्रता का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एक मुकदमा दर्ज किया है, जबकि पीड़ित की तहरीर पर अलग से दूसरा मुकदमा पंजीकृत किया गया है।