करनैलगंज: करनैलगंज में पत्नी को अज्ञात युवक के साथ देख पति ने जताया विरोध, ससुरालियों ने की पिटाई
करनैलगंज के सिकरी गांव निवासी माधवराज ने आरोप लगाया है कि पत्नी विनीता को ससुराल मे आयोजित मुण्डन संस्कार मे लेने गए तो वह किसी अज्ञात युवक के साथ छत पर दिखी। विरोध करने पर ससुराल पक्ष के लोगो ननकू, सुमित्रा, सुभाष व विशाल ने उसे गालियां दी, लात-घूंसो से मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी। सोमवार 4 बजे SO ने बताया मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।