बिल्सी: बाबा इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा एक दिन के लिए बनी बिल्सी की एसडीएम
Bilsi, Budaun | Oct 13, 2025 बिल्सी: मिशन शक्ति 5.0 के तहत बिल्सी नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा मनु उपाध्याय एक दिन के लिए बिल्सी एसडीएम बनी। छात्रा ने फरियादियों की समस्याओं को सुना साथ ही तहसील में होने वाले कामकाज के तरीकों को सीखा। बिल्सी एसडीएम प्रेमपाल सिंह और तहसीलदार प्रभा सिंह ने छात्रा का स्वागत किया।