मण्डरायल: कस्बे में विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से झूलते विद्युत तारों दे रहे हादसों को आमंत्रण, विद्युत चोरी पर नही अंकुश#jans
मंडरायल क्षेत्र में विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता के चलते कस्बे में जगह-जगह झूलते विद्युत तारों से हादसों को आमंत्रण देने के साथ लोगों की जान जोखिम आशंका बनी होने सहित 11KV हाईटेंशन विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से आबादी में खतरा मंडराने के साथ विद्युत चोरी के चलते मीटर उपभोक्ताओं पर भी मार पडने सहित राजस्व का नुकसान हो रहा है।