सोनीपत: सोनीपत सिविल अस्पताल पर सवाल, दौरे में दिखीं खामियां, पर सीएमओ बोलीं- सब सही, कंप्लेंट रजिस्टर भी नहीं था तैयार
सोनीपत के नागरिक अस्पताल में  शुक्रवार सुबह 10:00 प्राप्त जानकारी के अनुसार  हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के तीन वरिष्ठ अधिकारियों — डीजी हेल्थ डॉ. मनीष बंसल, एमडी एनएचएम डॉ. आर.डी. ढिल्लो और एनएचएम डायरेक्टर डॉ. वीरेंद्र यादव — ने अचानक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने अस्पताल के विभिन्न अवार्ड में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया और सभी चीजों की बारीकी से ज