अंबिकापुर: सरगुजा में 73 प्रकरणों के जप्त मादक पदार्थों का नष्ट किया गया, गांजा-इंजेक्शन समेत बड़ी मात्रा में नशे की सामग्री
एनडीपीएस अधिनियम के तहत जप्त 73 प्रकरणों के मादक पदार्थों का सरगुजा जिले में जिला स्तरीय समिति की मौजूदगी में नष्टीकरण किया गया। सूरजपुर स्थित इंद्रा पावर जैन प्राइवेट लिमिटेड में 439.544 किलो गांजा, 7435 इंजेक्शन, 2414 टैबलेट, 11070 कैप्सूल और 898 कफ सिरप को विधिवत नष्ट किया गया।