दंतेवाड़ा: किरन्दुल एनएमडीसी मंगल भवन में डीजे डांडिया नाइट्स का दूसरा दिन मनाया गया
शारदीय नवरात्रि के इस पावन पर्व में माता के भक्ति में सम्पूर्ण किरंदुल नगर डूबा हुआ हैं तो वहीं रास गरबा का आनंद लेने एनएमडीसी मंगल भवन में मंगलवार रात 09 बजे डीजे डांडिया नाइट्स का दूसरा दिन किया गया। दूसरा दिन दिवस ही कार्यक्रम में सैकड़ों लोग भाग लिए।तथा भारतीय परिधानों में अपनी संस्कृति की झलक प्रदर्शित करते हुए हुए सामुहिक रूप से डांडिया गरबा नृत्य किया