मटिहानी: मनिअप्पा गांव में विद्युत विभाग ने लगाया शिविर, 22 उपभोक्ताओं ने दिए आवेदन
मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के मनिअप्पा गाँव में विधुत विभाग के द्वारा कैम्प लगया गया है। विभाग के कनीय अभियंता नें बताया की 22 उपभोक्ताओं नें आवेदन किया है जिसका निष्पदन किया जा रहा है।