कानपुर: उर्सुला अस्पताल में रोगियों से पैसे लेने के मामले में सीएम कार्यालय ने जारी किया पत्र, मांगा स्पष्टीकरण
उर्सला अस्पताल में रोगियों से पैसे लेने के मामले पर शासन ने जवाब तलब किया है। सीएम कार्यालय की ओर से गुरुवार को पत्र जारी कर अस्पताल प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा गया कि एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजी जाए। शुक्रवार 10:30 बजे डॉ.पाल ने बताया कि रोगियों को पत्र भेजकर उन्हें बयान दर्ज करने के लिए बुलाएंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी